बारिशों वाली सुबह से प्रदेश के कई शहरों में सुबह की शुरुआत, कोहरे और धुंध से राहत लेकिन ठंड का प्रकोप जारी

 

 

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में जोरदार ठंड का सिलसिला जारी है। बुधवार की सुबह लखनऊ और आसपास के इलाकों में भींगी रही है। राजधानी में करीब 3:30 बजे अचानक बादलों का असर बढ़ा। इसके बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। लोगों को यह बारिश की बूंदे किसी की तीर की तरह चुभती महसूस हुईं। बादलों के असर के कारण कोहरे और धुंध से कुछ राहत मिली है। हालांकि, मौसम विज्ञानियों का दावा है कि बादल छंटने के बाद एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ेगी। लोगों को गलन का अहसास होगा।

प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आज मौसम शुष्क रहने का दावा किया गया है। हालांकि, नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद कुछ इलाकों में इसका असर दिखने की उम्मीद है।

error: Content is protected !!