फिर बदलेगा मौसम, इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी के आसार
दिल्ली
एक बार फिर देशभर के मौसम में बदलाव आने वाला है। 22 फरवरी को पश्चिमी हिमालय के पास एक नया पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) सक्रिय होने की संभावना है,जिसके प्रभाव से कई राज्यों में हल्की से तेज बारिश होने के आसार है। वही तेज हवाओं के साथ तापमान में भी बदलाव हो सकता है। वही पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते अलर्ट जारी किया गया है।मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट (Skymet) के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फ़बारी के आसार है। दक्षिण तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है, जिसका असर गंगीय पश्चिम बंगाल और तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है। बता दे कि 2022 के शुरूआती महीनों से ही पश्चिमी विक्षोभ के कारण बार बार देशभर के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे है। पश्चिमी विक्षोभ एक तरह की भूमध्यरेखा-क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली बाह्य- उष्ण कटिबंधीय आंधी है, जिसके चलते मौसम एकदम से बदल जाता है।यह सर्दी में भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिमोत्तर भागों में अकस्मात मैदानी क्षेत्रों में बारिश तो पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी लेकर आती है। यह ईरान ईराक अफगानिस्तान होते हुए भारत में प्रवेश करते हैं। हर माह में पश्चिमी विक्षोभ तीन से चार आते हैं।