IPS अफसरों का प्रमोशन कर भूली सरकार, SP के पद पर जमें हैं DIG

भोपाल

 

राज्य सरकार आईपीएस ( IPS ) अफसरों को पदोन्नत करके भूल गई है, ये हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि पदोन्नति के दो माह बाद भी अफसर जूनियर पदों पर ही पदस्थ हैं। मजेदार बात ये है कि जो आईपीएस जिलों में एसपी हैं, वे तो चाहते हैं कि सरकार आराम से उनकी पोस्टिंग करें वहीं जो अफसर एसपी बनने के लिए बेताब हैं वे चाहते हैं कि एसपी से डीआईजी बन चुके अफसरों को सिनियर पदों पर पदस्थ किया जाए, जिससे जूनियर अफसरों को जिले में एसपी बनने का अवसर मिले।

 

सरकार ने 29 दिसंबर को 2009, 2010 बैच के 18 IPS अफसरों का SP से DIG के पद पर प्रमोशन किया था, इनमें से कई अफसर PHQ में पदस्थ थे तो वे वहीं एडजस्ट हो गए, लेकिन SP और बटालियन में पदस्थ कमांडेंट के DIG बनते ही उन्हें अन्यत्र पदस्थ किया जाना था।

error: Content is protected !!