सो रहा है सिविल लाइन थानेदार ‼️
नशे में धुत्त होकर बीच सड़क युवकों ने की हुड़दंगई, नाच गाने का VIDEO वायरल, थानेदार को हादसे का इंतजार…
बिलासपुर
बीच सड़क में गाड़ी खड़ा कर नशे में धुत्त युवकों ने जमकर नाच गाना किया है. वायरल वीडियो तिफरा फ्लाई ओवर का बताया जा रहा है. जिसमें 15 से 20 लड़के ब्रिज में अपनी कार खड़ी करके जमकर नाचते दिख रहे हैं. ऐसे में पुलिस की विजिबल पुलिसिंग और पेट्रोलिंग गश्त की पोल खुलती नजर आ रही है.सिविल लाइन थानेदार के राज में 302 का अपराधी खुलेआम घूम रहा है। सकरी गोलीकांड में मृतक संजू त्रिपाठी पर लगे धारा 307 इसी थानेदार के राज में हटाया गया अगर 307 नही हटाया गया होता तो न्यायधानी में गोलीकांड की घटना घटित नही होती।
इस थानेदार पर उच्च अधिकारी कब कार्यवाही करेंगे❓