इंस्टाग्राम में पीडिता की अश्लील फोटो वायरल करने वाला विजयापुरम का आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में

 

बिलासपुर

 

पीडिता ने आरोपी निहाल पाण्डेय के विरूद्ध उसकी अंतरंग एवं अश्लील फोटो इंस्टाग्राम में वायरल कर उसकी सहेली एवं रिश्तेदारो को भेजने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना सरकंडा में अपराध कमांक 1007 / 2022 धारा 509 ख भादवि 67 आई टी एक्ट भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसकी सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर (भा.पु.से.), अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा पूजा कुमार को दी गई जिस पर तत्काल आरोपी की धरपकड कर गिरफतारी करने के निर्देश दिये गये थे जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी की लगातार पता तलाश की जाकर निहाल पाण्डेय पिता श्री सुरेश कुमार पाण्डेय उम्र 20 साल निवासी विजयापुरम एफ 63 सरकंडा थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. को पकड़ा गया आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त किया गया है तथा आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है।

 

आरोपीः– 1. निहाल पाण्डेय पिता श्री सुरेश कुमार पाण्डेय उम्र 20 साल विजयापुरम एफ 63 सरकंडा थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग.

 

 

” उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह सहायक उप निरीक्षक दिनेश तिवारी राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, अविनाश कश्यप, भागवत चंद्राकर, मनीष वाल्मिक सोनू पाल का विशेष योगदान रहा । “

error: Content is protected !!