NSUI प्रदेश महासचिव ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन
बिलासपुर
प्रभारी मंत्री बिलासपुर जयसिंह अग्रवाल से उनके निजी निवास कोरबा मे मुलाक़ात कर Nsui प्रदेश महासचिव लक्की मिश्रा ने ई राघवेन्द्र राव शासकीय महाविद्यालय सरकंडा की बहुप्रतीक्षित विभिन्न माँगो को ध्यान में रखते हुवे ज्ञापन सौपते हुवे निवेदन कर अवगत कराया की ई राघवेंद्र राव शासकीय महाविद्यालय न्यायधानी का सबसे पुराना महाविद्यालय है जिसमे कोरोना काल के बाद प्रयोगशाला परिचालक तकनीकी समेत सफ़ाईकर्मी ,कर्मचारी एवं अन्य कार्यरत नहीं है जिसके कारण छात्र बहुत से चीजो से वंचित हो रहे है साथ ही साथ कन्या छात्रावास कई महीनों से बनकर तैयार है लेकिन कर्मचारी छात्रावास निरीक्षक की कमी होने के कारण छात्रावास शुरू नहीं किया गया है जिसको ध्यान में रखते हुवे प्रदेश महासचिव लक्की मिश्रा ने जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु निवेदन किया इन सभी माँग पूरे होने पर प्रदेश भर से आए छात्रो इससे लाभान्वित होंगे और छात्र प्रयोगशाला ,कन्या छात्रावास का लाभ ले सकेंगे यह छात्र हित में सरकार का अहम निर्णय साबित होगा ।