सिविल लाइन पुलिस के द्वारा महिला का गुम बेग प्रार्थीया को सौपा गया
बिलासपुर
सिविल लाइन थाने के आरक्षक वार्ड संगी आर विकास यादव ,धीरेंद्र सिंह तोमर ,प्रफुल यादव ,राजेश नारंग के द्वारा प्रार्थिया सेवती चंद्रा के द्वारा बताया गया की प्रार्थियां का बेग रेलवे स्टेशन से अपनी बेटी के घर आते समय आटो में अपना बैग भूल गई थी जिसमे लगभग 200000 का सोना और 4500 रुपए नगद था जिसे तत्काल सूचना मिलते ही कार्यवाही करते हुए 1 घंटे के अंदर बैग को बरामद कर प्रार्थीया को सुपुर्द किया गया।