कलेक्टर साहेब कुछ तो ध्यान दे कही कोरोना फिर न बिगाड़ दे हालात!

कोरोना की जोरदार धमक प्रशासन क्यो है मौन ?

 

3 जनवरी 2022 बिलासपुर

शहर और जिले में कोरोना संक्रमण की छलांग लगाने का सिलसिला जारी है। नए साल के पहले दिन 58 लोगों की आरटीपीसीआर व एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके अलावा तखतपुर में भी 11 संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल की पत्नी, बेटे के अलावा 6 साल की बच्ची की भी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। संक्रमण में जबरदस्त उछाल से हड़कंप मच गया है।
शहर में हर दूसरे दिन कोरोना संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा लगभग दो गुना हो रहा है।
आज फिर शहर भर में ही 58 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, इनमें 26 पुरुष और 32 महिलाएं हैं। सेंदरी मेंटल
हास्पिटल के 5 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं, जिससे सनसनी फैल गई है। वहीं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी कोरोना पाजिटिव आई है। इसके पहले पूर्व मंत्री की रिपोर्ट भी कोरोना पाजिटिव आई थी। खास बात यह है कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की सलाह दी जा रही है, लेकिन इसके बावजूद लोग गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। सामने आए मरीजों को भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेट किया जा रहा है। इसके अलावा कोविड अस्पताल मरीजों के लिए खोल दिया गया है, हालांकि फिलहाल इसमें मरीज भर्ती नहीं हैं। अधिकांश मरीज घरों में आइसोलेट होकर अपना इलाज करा रहे हैं।
अब यहाँ देखने वाली बात ये है कि स्थानीय प्रशासन क्यो नही सख्त रवैया अपना रहा है आज ये हालात है कल फिर बिगड़ेंगे तो क्या ये अहम मुद्दा नहीं हो जाता है कि हमारे जिले के कलेक्टर को अहतियाततोर पर कोई ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है
सारे स्कूल-कॉलेज,कोचिंग क्लासेस पूरी तरह से खुले है हर तरफ भीड़ का मेला लग रहा है और ऐसी विषम प्रस्तिथियो में में जिला प्रशासन मौन साधे हुए है ये समझ के परे है।

You missed

error: Content is protected !!