ताजा मामला थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ का जहाँ पर एक बलात्कार की पीड़िता के द्वारा अपना शिकायत पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को दी थी जिसकी जाँच थाना में पदस्थ उप निरीक्षक प्रवीण मिंज के द्वारा किया जा रहा था ,जो शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध नही करने के बजाय पीड़िता को 4 लाख रुपये लेकर समझौता करने का दबाव बनाया गया, जब पीड़िता नही मानी तब उसको अकेले पाकर मुझे ब्यायफ्रेंड बनाओगी क्या कहकर वर्दी का मान को धूमिल किया है ,साथ देख लेने की धमकी भी दिया गया है, जब पीड़िता सब तरफ से हार गई तब IG बिलासपुर रेंज श्री रतन लाल डांगी साहब के पास जाकर शिकायत शिकायत की। बिलासपुर के महिला थाना में IG साहब के कहने पर FIR दर्ज हुआ है, परन्तु उस उप निरीक्षक का क्या जो पीड़िता के साथ गंदा व्यहार किया है क्या उप निरीक्षक के खिलाफ FIR दर्ज होगा या नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा ये तो समय ही बताएगा ,फिलहाल उक्त सभी बातों का शिकायत पीड़िता के द्वारा पुनः वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया है

error: Content is protected !!