जिले में आमद नही देने वाले थाना प्रभारियों को भी मिला थाना
रायपुर 20 मई 2022
राजधानी रायपुर में आज पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। इसमें उन थानेदारो को भी जवाबदारी दे दी गयी हैं जिन्होंने अब तक जिले में आमद ही नही दी हैं। फिलहाल ऐसे दो थानेदारो के नाम सामने आए हैं।
पिछले दिनों पुलिस स्थापना बोर्ड ने राज्यभर के 253 निरीक्षकों के तबादले अन्य जिलों में किये थे। तबादला आदेश जारी होने के बाद हर जिलो में रिलीविंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी। फिर भी कुछ जिलो के रसूखदार थानेदार या तो रिलीव नही हुए हैं या रिलीव होने के बाद अपने नए पदस्थापना वाले जिलो में आमद न देकर छुट्टियों में चले गए हैं। और अपना तबादला संसोधित करवाने एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। कई जिलों में नए आये थानेदारो को थाना भी दे दिया गया है।
राजधानी रायपुर में भी 27 निरीक्षकों के थानों में पोस्टिंग के आदेश एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जारी किये हैं। जारी आदेश में अभिनवकांत सिंह को रक्षित आरक्षी केंद्र से थाना प्रभारी डीडी नगर पदस्थ किया गया है तो वही दीपक पासवान को रक्षित आरक्षी केंद्र से थाना प्रभारी पंडरी की जवाबदारी दी गयी है। जबकि इन दोनों थानेदारो ने अपने पूर्व पदस्थापना वाले जिले से अब तक रिलीव होकर राजधानी में आमद ही नही दी है।
अभिनवकांत सिंह वर्तमान में रायगढ़ जिले के चक्रधरनगर थाना में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ हैं। जबकि दीपक पासवान सूरजपुर जिले के कोतवाली थाने में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ है। वहां से ये दोनों थानेदार अब तक रिलीव नही हो पाए हैं और राजधानी रायपुर में इनक़ी रक्षित केंद्र में पदस्थापना बता थानों में पोस्टिंग आदेश जारी कर दिया गया है तो वही ये अब तक पुराने जिलो में ही कार्यरत हैं व पुराने जिलो में आमद देने वाले नए निरीक्षक इनके रिलीविंग पर थानों में पोस्टिंग की बॉट जोह रहें हैं ।