कुरकुरे में जहर मिलाकर बेटे-बेटी को खिलाया, फिर खुद भी फांसी से झूल गया, सुसाइड नोट में लिखा ये…

अंबिकापुर

एक दिलदहलाने वाली खबर आ रही है। कारोबारी ने पहले तो अपने दोनों बच्चों को कुरकुरे में जहर दे दिया और फिर खुद भी फांसी से झूल गया। शहर के युवा व्यवसायी ने अपनी 4 साल की पुत्री व ढाई साल के पुत्र को कुरकुरे में जहर मिलाकर खिला दिया और खुद घर के हॉल में फांसी लगा ली। वारदात से पहले उसने अपनी पत्नी और साले को बाजार भेजा और खौफनाक कदम उठा लिया। पत्नी व साले जब घर लौटे तो उन्होंने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया।

यहां डॉक्टरों ने व्यवसायी व उसकी पुत्री को मृत घोषित कर दिया, जबकि पुत्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना से कॉलोनी में जहां सनसनी फैल गई है वहीं शोक का माहौल है। व्यवसायी ने 6 पन्ने का सुसाइड नोट भी छोड़ा है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
आत्महत्या करने से पहले व्यवसायी ने 6 पन्ने का सुसाइड नोट भी लिखा था। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। व्यवसायी ने लिखा है कि उसे किसी से कोई परेशानी नहीं है। उसका लेन-देन भी सबसे क्लियर है। सिर्फ एक व्यक्ति से 6-7 लाख रुपए का लेनदेन है, वे बहुत अच्छे व्यक्ति है इसलिए उनसे भी कोई दिक्कत नहीं है। बस मैं अपने बच्चों को नहीं संभाल पाया, इसलिए उन्हें भी अपने साथ ले जा रहा हूं। यदि मैं नहीं संभाल पाया तो पत्नी कैसे संभालेगी। मौके पर गांधीनगर पुलिस के अलावा एडिशनल एसपी भी मौजूद हैं।

तीनों की हालत देख वहां कोहराम मच गया फिर सभी ने मिलकर व्यवसायी को फंदे से उतारा और सभी को लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने व्यवसायी व उसकी पुत्री को मृत घोषित कर दिया, जबकि मासूम पुत्र का इलाज जारी है। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरु की।

error: Content is protected !!