नशेड़ी समीर की लगाई आग में झुलसे टीआई सनीप , एसएसपी ने किया लाईन अटैच थाना कैम्पस में अग्नि स्नान मामले की होगी दंडाधिकारी जांच
बिलासपुर
शहर के अच्छे थानेदार में शुमार सनीप रात्रे अंततः नशेड़ी समीर खान की लगाई आग में झुलस गए पुलिस के लिए सिरदर्द नशेड़ी • समीर खान ने अपनी कथित प्रेमिका पर अपराध दर्ज किए जाने की मांग को लेकर थाना सिविल लाइन में अग्नि स्नान कर लिया था गम्भीर रूप से झुलसे समीर खान को पुलिस ने उपचार के लिए सिम्स भर्ती कराया था जहाँ से उसे रायपुर मेकाहारा रिफर किया गया बीते कल समीर ने रायपुर में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया समीर के परिजनों द्वारा पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलने और घटना की न्यायिक जांच की मांग करने पर एसएसपी ने कलेक्टर से पत्राचार किया और थाना सिविल लाइन से तारबाहर थाना भेजे गए • टीआई सनीप रात्रे को रक्षित केन्द्र भेज दिया कलेक्टर ने थाना कैम्पस मे अग्नि स्नान की घटना की जांच हेतु एसडीएम बिलासपुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया है अब घटना की दंडाधिकारी जांच होगी । गौरतलब है कि पुलिस पर दबाव बनाने की गरज से आदतन नशेड़ी समीर खान पिता लतीफ खान ने बीते 4 फरवरी की मध्यरात्रि आत्महत्या के इरादे से अपने शरीर में पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी और दौड़ते हुए सिविल लाइन थाना परिसर के अंदर प्रवेश किया था वहां मौजूद थाना स्टाफ ने तत्काल उसे अस्पताल भर्ती कराया था . बिलासपुर के सिम्स अस्पताल से • अगले दिन उसे रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में बेहतर इलाज हेतु रिफर किया गया था गम्भीर रूप से झुलसे समीर की इलाज के दौरान 9 फरवरी को मृत्यु हो गई प्रकरण की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने मामले की निष्पक्ष जांच हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने कलेक्टर , बिलासपुर से पत्राचार किया था कलेक्टर , बिलासपुर . . ने एसडीएम को जांच अधिकारी नियुक्त किया है जबकि जांच के मद्देनजर निरीक्षक शनिप रात्रे को पुलिस लाइन संबद्ध किया गया है । इसके पहले 5 फरवरी को एसपी माथुर ने बताया था कि युवक समीर खान बार – बार सोसाइड अटेम्प कर रहा है . एक बार उसने जहर भी पी लिया था . खुद को आग लगाने की सुबह 4 फरवरी को वह अपने भाई के साथ एसपी कार्यालय आया था . एसपी माथुर ने स्वयं उसकी काउंसलिंग की थी और उसे समझाया था कि वह ऐसी हरकत कतई न करे और अपनी शिकायत को उचित तरीके से पेश करे उस समय तो उसे समझा – बुझाकर वापस भेज दिया गया लेकिन देर रात को वह सिविल लाइन थाने के पास पहुंचा . उसने पेट्रोल या किसी ज्वलनशील तत्व को अपने शरीर में छिड़क कर आग लगा ली और थाने में प्रवेश कर गया । एसएसपी माथुर के अनुसार युवक समीर शादीशुदा है . उसका कोटा में रहने वाली महिला से 3-4 बरस पूर्व अफेयर हो गया था . बाद में ब्रेक – अप हो गया . उस महिला ने ही उसे छोड़ दिया था . युवक ने महिला को करीब डेढ़ लाख रुपए की रकम दी थी . अब यह युवक पुलिस पर दबाव बना रहा है कि उस महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाये और उसकी रकम वापस दिलाई जाए बहरहाल अब समीर की मौत के बाद पूरे मामले की नए सिरे से दंडाधिकारी जांच होगी ।