अपने इलाके में जुआ नही रोक पाने वाला टी आई निलंबित ,आईजी श्री रतन लाल डांगी ने जारी किया आदेश

मुंगेली

जिले में खुलेआम जुआ चलने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आईजी रतन लाल डाँगी ने पथरिया थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है । मामले में मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में खुलेआम जुआ चलने का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा था । बताया जा रहा था कि आस पास जिलों के बड़े आसामी जुआ खेलने के लिये महंगी गाड़ियों में पथरिया थाना क्षेत्र के जंगलों में पहुँच रहे थे । पर जुआरियो के रसूखदार होने के कारण उन पर कोई भी कार्यवाही पथरिया पुलिस द्वारा नही करने की जानकारी मिल रही थी । मामले के संज्ञान में आने के तुरन्त बाद आईजी रतन लाल डाँगी ने पथरिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आलोक सुबोध को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । निलंबन अवधि में उपनिरीक्षक का मुख्यालय रक्षित केंद्र मुंगेली रहेगा । आईजी की इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है । आईजी । की इस कार्यवाही से मुंगेली पुलिस की भी कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठ खड़े हुए हैं ।

 

error: Content is protected !!