⭕समर्पण किए गए हत्या के आरोपी सुयश राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया❗
⭕उसने स्वयं अपने को समर्पण किया, ❗
⭕गिरफ्तार करने का ढोल पीट कर पुलिस अपना पीठ थपथपा रही है❗
बिलासपुर
अपहरण और हत्या का मुख्य आरोपी सुयश राजपूत के द्वारा स्वयं पुलिस थाना में 27/10/24 को रात्रि 10:15 से 11:00 बजे आत्मसमर्पण किया गया है, लेकिन पुलिस के द्वारा झूठी वाही वाही लूटने के लिए सुयश राजपूत को गिरफ्तार करना बताइ, जबकि सुयश राजपूत के निशान देही पर पांच अन्य लोगों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा किया गया है पैसे के लेनदेन को लेकर हरिओम ठाकुर की सुयश राजपूत एवं उसके पांच अन्य साथी द्वारा अपहरण कर हत्या किया था। जिसकी सूचना हरिओम के घर वालों ने पुलिस को दी जो पुलिस ने 02 दिन तक उसकी लाश को लावारिस समझकर अस्पताल में रखा तथा उसकी पहचान का कोई प्रयास नहीं किया उक्त मामले में पुलिस लीपा पोती करने पर डटी हुई थी मृतक के परिवार एवं दोस्तों द्वारा जब पुलिस पर दबाव बनाया गया तब पुलिस हरकत में आई तथा सुयश राजपूत डर के मारे पुलिस थाने में आत्मसमर्पण किया उसके निशान दही पर पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया❗ लेकिन पुलिस सुयश राजपूत को गिरफ्तार करना बताई है जो कि सरासर गलत है❗