⭕थाना प्रभारी की चल रही थाने में अफसरशाही ,
⭕सरकारी भवन को बना डाला पार्किंग और कार धोने की जगह ,
⭕पुलिस की छवि हो रही दागदार ❗

 

बिलासपुर

प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में बढ़ते तेजी से अपराधिक ग्राफ को लेकर लगातार कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है ..लगातार बढ़ते अपराध की चर्चा के बीच मस्तूरी थाना प्रभारी अवनीश पासवान की खुद की निजी गाड़ी मस्तूरीवासी और थाना में पदस्थ पुलिसकर्मियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है ..स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने बातचीत में कई बार थाना प्रभारी को गाड़ी पार्किंग को लेकर एतराज भी जताया ..थाने के सूत्रों के अनुसार साहब के करीब रहने वाले ने इस बारे में क्षेत्र में गाड़ी को लेकर चल चर्चा से अवगत भी करवाया ।

 

पर अपने थाने के थानेदार ने थाने के गेट के ठीक सामने मेन गेट जिसमें फरियादी से लेकर आमजनता ,जनप्रतिनिधि ,अधिकारी आते जाते है उस पोर्च को ही अपनी निजी कार की पार्किंग बना दी जिसके कारण लोगों को थाने अंदर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कभी व्हील चेयर या एमरजेंसी केस में गाड़ी हटने के इंतजार तक कई देर तक गेट से बाहर ही रहना पड़ता है ।

एक तस्वीर ने इस चर्चा को और गरम कर दिया है , अभी तक गाड़ी पार्किंग का इस्तेमाल करने वाले थानेदार साहब ने अब इस जगह या फिर कहे थाने को अब कार वाशिंग सेंटर बना दिया है । तस्वीरों में धूल रही गाड़ी मस्तूरी थाना प्रभारी पासवान की निजी कार बताई जा रही है । जिसको साफ करने के लिए दो से तीन आदमी नजर आ रहे है ,जो कि बकायदा साहब की गाड़ी को चमकाने के लिए बोरिंग चालू कर पाइड लगाकर गाड़ी को साफ करता नजर आ रहे है । और पूरा थाने के सामने की जगह पानी से लबालब नजर आ रही है , जिसको देख साहस अंदाजा लगाया जा सकता है कि थाने के अंदर आवाजाही करने वाले की कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा

 

अब थाने में साहब की गाड़ी खड़े करना या इस तरह पानी से धुलाई करना सही है या गलत यह तो उच्च अधिकारी ही जाने ❓

पर वही के एक स्थानीय ने नाम गोपनीय रखने की शर्त में यह तस्वीर मुहैया करवाई है और तस्वीरों को खबर के माध्यम से उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आग्रह किया ताकि थानेदारों के इस शौक से अधिकारी अवगत हो जाए ❗

error: Content is protected !!