⭕स्कूल/पेट्रोल पंप संचालक पर हुआ अपराध दर्ज ……
⭕झालर लाईट लगाने के दौरान स्कूल/पेट्रोल पंप संचालक की बडी लापरवाही से हाई पावर बिजली करेंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसने के कारण तीन नाबालिको की मौके पर हुई मृत्यु

मुंगेली

पेट्रोल पंप संचालक पर हुआ अपराध दर्ज ……………झालर लाईट लगाने के दौरान पेट्रोल पंप संचालक की बडी लापरवाही से हाई पावर बिजली करेंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसने के कारण तीन व्यक्तियो की मौके पर हुई मृत्यु ।आज दिनांक 28.10.2024 को प्रार्थी बजरंग यादव थाना सरगांव उपस्थित आकर सूचना दिया कि अनुराग पेट्रोल पंप पथरिया रोड सरगांव के पास झालर लाईट लगाने के दौरान लोहे की उंची सिढी हाई पावर बिजली तार से टच होने पर करेंट की चपेट में आने से तीन लोगो की मृत्यु हो गई है सूचना पाकर तत्काल थाना स्टाफ के साथ मौका घटना अनुराग पेट्रोल पंप पथरिया रोड सरगांव के पास जाकर देखा तो सडक के किनारे उपर से गुजर रही हाई पावर बिजली तार से टच हुये 6 मीटर उंची लोहे का घोडीनुमा सिढी मे विद्युत प्रवाह करेंट की चपेट में आने से चार व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस कर जमीन पर गिरे हुये थे। मौके पर अर्जुन यादव प्रियांशु यादव शिवा पांडे एवं हिर्री निवासी एक अन्य व्यक्ति था प्रियांशु यादव, अर्जुन यादव और हिरीं निवासी राम साहू का करेंट से गंभीर रूप से झुलसने के कारण मौके पर मृत्यु हो चुकी थी एवं शिवा पांडे निवासी सरगांव घायल अवस्था मे पडा था जिसे तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु 108 की मदद से बिलासपुर अस्पताल रवाना किया गया❗

आसपास के लोगों एवं मृतक के परिजनो से घटना के संबंध में पुछताछ करने पर पता चला कि अनुराग पेट्रोल पंप संचालक के द्वारा पेट्रोल पंप में लाईट झालर लगाने के लिये ठेकेदार शिवा पांडे को बुलाया गया था दोपहर करीब 02.30 बजे ठेकेदार शिवा पांडे अपने साथ प्रियांशु यादव, अर्जुन यादव, औरं राम साहू को साथ लेकर पेट्रोल पंप मे लाईट झालर लगा रहा था इसी दौरान लोहे के 6 मीटर उंची घोडीनुमा सिढी को ले जाते समय उपर से गुजर रही हाई पावर बिजली के तार से लोहे की सिढी टच होने के कारण सभी हाई पावर करेंट की चपेट मे आने से ठेकेदार शिवा पांडे को छोडकर सभी तीन व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गयी थी। मौके पर थाना सरगांव पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच पंचनामा मे लिया गया एवं स्कूल/पेट्रोल पंप संचालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 169/2024 धारा 106 बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया।

error: Content is protected !!