कोरोना ब्रेकिंग:छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज 698 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान, 3 जिलों में मिले सौ से अधिक, राजधानी में दो सौ पार,बिलासपुर 100 पार
रायपुर
प्रदेश में आज 698 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 29 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए हैं।आज प्रदेश के तीन जिलों में सौ से अधिक और राजधानी में दो सौ से अधिक मरीज पाए गए हैं।