🔴पार्षद पर 15 लाख की ठगी का आरोप,
🔴सिरगिट्टी पुलिस ने पीड़ित की मदद नहीं की,
🔴SP से लगाई मदद की गुहार
बिलासपुर
गणेश नगर वार्ड नं. 46 के पार्षद इब्राहिम खान उर्फ अब्दुल पर गंभीर आरोप लगे हैं। स्थानीय निवासी प्रवीण कुमार तरूण ने पार्षद और उसके साथियों पर 15 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि पार्षद ने उनकी जमीन के निकट के रास्ते को रोककर धमकियों और दबाव के जरिये यह रकम हड़प ली है।
प्रवीण कुमार का आरोप है कि पार्षद इब्राहिम खान ने अपने साथियों राजा व्यास, जोगेन्दर गोयल उर्फ नानू और सरफराज के साथ मिलकर उनसे जमीन पर काम करवाने के एवज में 15 लाख रुपये की और मांग की। जब प्रवीण कुमार ने काम करने की कोशिश की तो उन्हें धमकी दी गई कि यदि उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उनकी जान को खतरा हो सकता है।
घटना 16 सितंबर 2024 की है, जब प्रवीण कुमार अपनी जमीन पर मिट्टी का काम करवा रहे थे। उसी समय पार्षद और उसके साथी वहां पहुंचे और उनसे और रुपये देने की मांग करने लगे। प्रवीण ने इसका वीडियो भी बनाया, जिसमें एक आरोपी ने खुद को “नानू गुंडा” के रूप में पहचान बताई।
पीड़ित ने सिरगिट्टी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन वहां ए.एस.आई ने उनकी शिकायत पर सुनवाई नहीं की। इसके बाद प्रवीण कुमार ने पुलिस अधीक्षक के पास जाकर न्याय की गुहार लगाई है। उनके पास स्टाम्प पेपर पर नोटरी की गई दस्तावेज और वीडियो फुटेज मौजूद हैं, जिनसे ठगी के आरोप की पुष्टि हो सकती है।
अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।