‘शैतान’ की दुकान का आधी रात टूटा ताला, चोर ने ऐसी चीज चुराई कि मालिक से लेकर पुलिस तक हैरान

महाराष्ट्र 

 

यरवडा जिले में एक ऐसी घटना का पता चला है, जिसे जानकर लोगों के अचरज का ठिकाना ही नहीं रहा. इस घटना के बारे में बताया गया कि यरवडा इलाके में चोरों ने एक मिठाई की दुकान का ताला तोड़कर नकदी और ढाई किलो आम की बर्फी चुरा ली. मिठाई विक्रेता शैतान सिंह सवाई सिंह देवड़ा (उम्र 48, निवासी एकता हाउसिंग सोसायटी, गोल्फ क्लब रोड, यरवडा) ने यरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. नारायण स्वीट मार्ट देवड़ा के गोल्फ क्लब रोड में एक मिठाई की दुकान है।

गुरुवार की आधी रात चोरों ने दुकान के दरवाजे का ताला तोड़ दिया. दुकान में घुसने के बाद चोरों ने फायरिंग भी कर दी. बहरहाल चोर गल्ले से महज आठ हजार 700 रुपये और ढाई किलो आम की बर्फी चोरी कर ले गए. गुरुवार की सुबह देवड़ा दुकान खोलने आए. तभी देखा गया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. यह महसूस करने के बाद कि नकदी और आइसक्रीम भी चोरी हो गई है. देवड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

 

देवड़ा की शिकायत के बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवीन्द्र कुमार शेल्के ने घटनास्थल का दौरा किया. यरवडा शहर में चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं. चोर उन सोसायटियों में फ्लैटों और दुकानों का निरीक्षण करके चोरी करते हैं, जहां कोई चौकीदार और सीसीटीवी कैमरे नहीं होते हैं।

You missed

error: Content is protected !!