बिलासपुर में भी थानेदारों का तबादला: इंस्पेक्टर अभय बने ACCU प्रभारी, दामोदर को मिला चकरभाठा थाना; अभी और बदलेंगे जिले के कई थानेदार
बिलासपुर
पुलिस मुख्यालय से थानेदारों का ट्रांसफर लिस्ट जारी होते ही बिलासपुर में एसपी रजनेश सिंह ने भी कई थानेदारों को इधर से उधर किया है। इसमें एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) प्रभारी के साथ ही चकरभाठा और तखतपुर के थानेदार शामिल हैं। पीएचक्यू से ट्रांसफर लिस्ट जारी होने के बाद एक बार फिर से जिले में कई थानेदारों को बदलना पड़ सकता। और उनकी जगह लाइन में पदस्थ थानेदारों को मौका मिल सकता है।
एसपी रजनेश सिंह ने सोमवार की रात तीन निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया, जिसमें पुलिस लाइन में पदस्थ निरीक्षक हरीश टांडेकर को तखतपुर थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं, तखतपुर थाना प्रभारी दामोदर मिश्रा को चकरभाठा थाने की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि चकरभाठा थाना प्रभारी अभय सिंह बैस को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट का प्रभारी बनाया गया है। इससे पहले ACCU की जिम्मेदारी एसआई कृष्णा साहू संभाल रहे थे।
थानेदारों की एक और लिस्ट हो सकती है जारी
पुलिस मुख्यालय ने तबादला आदेश जारी किया है, जिसमें सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कमला पुसाम को रायगढ़ भेजा गया है। इसी तरह बिल्हा थाना प्रभारी किशोर केंवट का तबादला नारायणपुर किया गया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही कि आने वाले समय में एसपी रजनेश सिंह जिले में थानेदारों के ट्रांसफर की एक और लिस्ट जारी कर सकते हैं। इस लिस्ट में एसआई, एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के भी शामिल होने की बात कही जा रही है।
ACCU में सालों से जमे हैं रसूखदार पुलिसकर्मी
जिले में जब से ACCU का गठन हुआ है, तब से पुलिस अफसर अपने चहेते पुलिसकर्मियों को मौका देते रहे हैं। विभाग के कुछ स्टाफ तो ऐसे हैं, जो हर एसपी के कार्यकाल में या तो क्राइम ब्रांच में रहते हैं या फिर शहर की सिविल लाइन थाने में जमे रहते हैं। उनकी पोस्टिंग कभी भी ग्रामीण क्षेत्र के थानों में नहीं होती। अगर होती भी है, तो अपनी पहुंच के दम पर कुछ ही महीनों में वापस शहर बुला लिए जाते हैं। इस बार ऐसे पुलिसकर्मियों की भी लिस्ट बनाए जाने की चर्चा है।