पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह पहुंचे थाने….
किए निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश….
बिलासपुर
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने चकरभाठा थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया….. थाना के अपराध जरायम और मर्ग जरायम रजिस्टर का अवलोकन किया गया….पेंडिंग मर्ग और अपराध को निकाल हेतु निर्देशित किया गया तथा रजिस्टर का अच्छे से संधारण हेतु निर्देशित किया गया ।
चोरी और नक़बज़नी के अपराध में कमी लाने हेतु पुराने जेल से छूटे अपराधियों पर समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने ,सरप्राइस चेकिंग करने तथा अधिक से अधिक रिकावरी लाने हेतु निर्देशित किया गया पूर्व वर्ष में रिकवरी 20% था उसे बढ़ा कर 60 % करे थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारी घटना स्थल का स्वयं निरीक्षण करे ।
सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु लोगो को ट्रैफ़िक नियम जागरूक करने के साथ साथ सतत कार्यवाही करे और दुर्घटना के मामले में आरोपियों को सजा दिलाने हेतु सही और पर्याप्त साक्ष्य संकलन करे।
थाना के स्टाफ़ को सभी प्रकार के काम लेवे, रीडर और CCTNS ऑपरेटर अन्य सभी स्टाफ़ को कम्प्यूटर की ट्रेनिंग देवे थाना में सभी काम सभी को आना चाहिए ऐसी ट्रेनिंग दे ।
थाना में लगे सीसीटीवी कैमरा हवालात ,मालखाना ,और स्टोर रूम का अवलोकन किया गया कुछ सुधार हेतु निर्देशित किया गया ।