बिलासपुर सरकंडा:-कार के सायलेंसर चोरी के 60 प्रकरणों का हुआ था खुलासा….आरोपियों की पतासाजी कर सायलेंसर एवं उससे निकाली जाने वाली महंगी धातु को बरामद करने में POLICE को मिली थी सफलता….कर्तव्यनिष्ठ आरक्षकों को SSP ने दिया प्रशस्ति पत्र…किया सम्मानित

 

बिलासपुर

लम्बे समय से हो रही मारुति इको कार के सायलेंसर चोरी के 60 प्रकरणों के आरोपियों की पतासाजी कर सायलेंसर एवं उससे निकाली जाने वाली कीमती धातु को बरामद करने में मिली सफलता में कर्तव्यनिष्ठ आरक्षकों को आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर पारूल माथुर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । ज्ञातव्य हो कि जिले में लगातार हो रही इको कार के सायलेंस की चोरी के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुये आसूचना संकलित कर आरक्षक 153 अविनाश कश्यप एवं आर. 679 सोनू पॉल थाना सरकण्डा के द्वारा चार आरोपियों को पकड़ा गया तथा आरोपियों से बिलासपुर जिले एवं प्रदेश के अन्य जिलों से चोरी हुये ईको कार के सायलेंसर बरामद करने में सफलता मिली है । आरोपियों से जिले के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में इको कार साइलेंसर चोरी के लगभग 60 प्रकरणों में चोरी हुई संपत्ति बरामद की गई । आरक्षकों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया है ।

error: Content is protected !!