रंग लाते दिख रही है बिलासपुर पुलिस अधीक्षक की मेहनत….

पुलिस ने गैरेज से बरामद कीं दर्जनों बिना कागज़ की गाड़ियां, चोरी का संदेह

बिलासपुर

ज़िले में बढ़ती चोरी की घटनाओं के मद्देनजर बिलासपुर पुलिस द्वारा अपराध रोकथाम के लिए बनाई गई विशेष टीम ACCU ने  अग्रसेन चौक स्थित एक गैरेज के वर्कशॉप में आकस्मिक छापामार कार्रवाई की है। तलघर में संचालित इस गैरेज में लगभग पांच दर्जन से ज़्यादा पुरानी खस्ताहाल मोटरसाइकिलें देखी गईं जिन्हें टीम ज़ब्त कर रही है। गैरेज मालिक से गाड़ियों के कागजात मांगे गए लेकिन वो कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। गैरेज का तलघर गाड़ियों के पुराने पार्ट्स से भरा पाया गया। पुलिस को संदेह है कि ये गाडियां और पार्ट्स चोरी के हो सकते हैं। गाड़ियों को जप्त कर सिविल लाईन थाने लाया गया

You missed

error: Content is protected !!