पुलिस प्रशासन की ढुलमुल रवैया से परेशान होकर पीड़ित शिकायतकर्ता ने दिया आई जी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी भरा आवेदन …………. किया 15 सितंबर तक सिविल लाइंस थानेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग

बिलासपुर :

बिलासपुर सिविल लाइन टी आई परवेश तिवारी पर एक गंभीर आरोप लगाया गया था जिसमें एक आरोपी को ₹500000 (पांच लाख रुपए)लेकर मामूली धारा लगाकर छोड़ देने का आरोप भी लगाया गया था। उक्त कार्यवाही की पुरी शिकायत दिलीप मिश्रा के द्वारा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री,डी जी पी और रेंज आई जी बिलासपुर से करते हुए उक्त बिलासपुर सिविल लाइंस थानेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया गया था। परन्तु आज दिनांक तक उक्त थानेदार के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही किया गया और ना ही उक्त थानेदार को उक्त थाने से हटाया गया, और वहां पदस्थ रहते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा जांच की जा रही है जबकि उक्त मामले में आज तक ना ही आर्म्स एक्ट का धारा जोडा गया है और न ही पाये गये कट्टा, चाकू और मिर्ची पाउडर का जप्ति बनाया गया है। इस सबसे व्यवस्थित होकर शिकायत कर्ता दिलीप मिश्रा ने थानेदार की खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से पुलिस महानिरीक्षक को एक और शिकायत करते हुए आवेदन पत्र में लिखा है कि अगर दिनांक 15/9/2022 तक उक्त थानेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई तो वह आई जी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने को मजबूर हो जाऊंगा
पढ़ें आवेदन

 

हम आपको बता दें पूरा मामला क्या है

दिनांक 17 /8/2022 को शाम 6:00 बजे ग्राम मंगला चौक पर दिलीप मिश्रा खड़ा हुआ था मंगला चौक के पहले उसी समय सामने से गौतम सिंह नामक लड़का भी आ रहा था, जो आदतन बदमाश है ।उसके ऊपर हमेशा मारपीट व अन्य गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप लगते रहता है। और साथ में हमेशा हथियार भी रखने का आरोप लगते रहा है। उसने दिलीप मिश्रा को रुकवाया और पुराने विवाद को लेकर उससे मां बहन की गाली गलौज करते हुए धमकी देने लगा और गाड़ी से लोहे के पाइप निकाल कर दिलीप मिश्रा से मारपीट करने लगा जिससे दिलीप मिश्रा के जांघ ,पैर ,हाथ की कलाई में चोटे आई जिसकी रिपोर्ट उसने सिविल लाइन थाने में आकर किया।

सिविल लाइन पुलिस ने दिलीप मिश्रा के तरफ से आधा अधूरा एफ आई आर दर्ज किया गया पुलिस ने गौतम सिंह को पकड़ कर थाना लाया और उसके कार जिसका क्रमांक नंबर CG 10 FA 7694 की जांच किया तब उसके कार के डिक्की से एक देसी कट्टा एक चाकू एवं मिर्ची पाउडर बरामद हुआ ।हथियार बरामद करने के बाद टीआई सिविल लाइन प्रवेश तिवारी के द्वारा आदतन बदमाश गौतम सिंह से मिलीभगत करते हुए ₹500000 ( पांच लाख) लेकर आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर धारा पर अपराध दर्ज ना करते हुए सामान्य धाराओं जो की मारपीट की धारा कहलाता है धारा 294, 323 ,506 ,आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए उसको थाने से ही मुचलके पर छोड़ दिया ।उक्त कार्यवाही के विरुद्ध में दिलीप मिश्रा के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, और आईजी बिलासपुर को उक्त घटना की शिकायत करते हुए टीआई सिविल लाइन के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग किया है ।और उसने यह भी कहां है उक्त कार्यवाही का पूरा वीडियो सिविल लाइन थाने में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद है । उसे देखा जा सकता है,अगर मैं झूठ बोल रहा हूं तो। प्रवेश तिवारी पर यह कोई पहला शिकायत या आरोप नहीं है इससे पहले भी कई शिकायत आरोप लगते रहे हैं, परन्तु उसके खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है अब देखना यह है की इस मामले में क्या कार्यवाही किया जाता है।

error: Content is protected !!