सब्जेक्ट मैपिंग समझने में हो रही छात्रों से गलती जिसके चलते सीयू में प्रवेश लेने से हो सकते हैं वंचित – प्रसून पाठक
सीयू छात्रनेता व एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रसून पाठक का कहना है इस बार स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया जटिल बन गई है, दरसल इस बार केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को एनटीए द्वारा आयोजित सीयूईटी परीक्षा देनी होगी चूंकि प्रक्रिया बिल्कुल नई है इसलिए छात्रों को इसमें दिक्कतें हो रही है, बहुत से छात्र सब्जेक्ट मैपिंग ही नहीं समझ पा रहे हैं इसलिए वे स्लॉट चुनने में गलती कर रहे हैं यहां तक कि कई चॉइस सेंटर्स को भी इसकी सही प्रक्रिया की जानकारी नहीं है, जानकारी के अभाव में छात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने से वंचित न हो इसके लिए एनएसयूआई जीजीयू द्वारा 9993687194, 6260127206, 8450031514 हेल्पलाइन नम्बर्स भी जारी किया है जिसमें छात्र फ़ोन या व्हाट्सएप के माध्यम से इस प्रक्रिया की सही जानकारी ले सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए छात्रों को पुनः अवसर मिला है अब छात्र 31 मई रात्रि 9 बजे तक ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ फॉर्म में हुई गलती का सुधार कर सकते हैं।