Bullet casings and broken glass. Crime scene.

शख्स ने काटी पत्नी की गर्दन,

बच्चों के साथ हुआ फरार

दिल्ली

दल्लूपुरा इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी . शख्स ने उस वक्त वारदात को अंजाम दिया जब महिला शौचालय के लिए गई हुई थी . वारदात को अंजाम देने के बाद शख्स ने महिला की गर्दन काट दी .

राजधानी दिल्ली में जुर्म की वारदातें ( Crime in Delhi ) थमने का नाम नहीं ले रही हैं . दिल्ली के दल्लूपुरा इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी . शख्स ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब महिला शौचालय के लिए गई हुई थी . पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी बच्चों को लेकर फरार हो गया . घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया . पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला की गर्दन कटी हुई है . मृतक की पहचान पूजा के रूप में हुई है . पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए अपराधी को गिरफ्ता लिया है . शुरुआती जांच में सामने आया है कि मूल रूप से कानपुर की रहने वाली पूजा अपने पति अशोक कुमार और दो बच्चों के साथ दल्लूपुरा के हरिजन बस्ती में किराए के कमरे में रहती थी . अशोक कुमार इलाके में लेबर का काम करता था .
बुधवार को किसी बात को लेकर अशोक और पूजा में कहासुनी हुई . इसी को लेकर अशोक ने पूजा की गला रेतकर हत्या कर दी और दोनों बच्चों को लेकर फरार हो गया . बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया . उसके खिलाफ हत्या समेत कई संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है .

दिल्ली में बढ़ रही है ऐसी घटनाएं

हालांकि दिल्ली में आपसी मन – मुटाव और अफेयर के कारण पति और पत्नी द्वारा उठाया जाने वाला यह कोई पहली वारदात नहीं है . देश की राजधानी में इस तरह के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं . पिछले दिनों मनमुटाव के कारण दिल्ली के ही दूध व्यापारी की पत्नी ने सुपारी देकर हत्या करवा दी थी . इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि महिला का लंबे समय से घर में रहने वाले किराएदार के साथ अफेयर चल रहा था . पति को पत्नी की इस हरकत का पता चलने के बाद उसने 5 लोगों को 4-4 लाख रुपये की सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी थी .

 

error: Content is protected !!