Video: प्रशिक्षु आईपीएस श्री विकाश कुमार ने आसामाजिक तत्व और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए आजमा रहे रोज नए-नए तरीके

बिलासपुर

कहते है जब नया नया नौकरी रहता है या फिर वर्दी पहनकर पहली बार प्रशिक्षु ट्रेनिंग की पोस्टिंग मिलती है तो फिर कुछ न कुछ नया कर दिखाने का जुनून सवार रहता है, बिलासपुर में पदस्थ आईपीएस विकाश कुमार इन दिनों क़ाबिले तारीफ काम कर रहे है, आईपीएस साहब जब सड़को पे निकलते है तो लोगो के पसीने छूट जाते है।

आज कल साहब नया नया तरीका अपना रहे है ट्रेफ़िक व्यवस्था सुधारने के लिए आईपीएस विकाश कुमार रोज शाम होते ही बस स्टैंड श्रीकांत वर्मा मार्ग में पूरे दल बल के साथ पहुच कर wrong साइड से आने वाले लोगो को तुरन्त गाड़ी वापस मोड़ के अपने साइड से जाने की हिदायत देते हैं, साथ ही उनको समझाते है कि आप लोग पढ़े लिखे होने के बाद भी ऐसी गलती करते है जिसके वज़ह से दुर्घटना होता है, लोगो को जागरूक करने के साथ ही साहब तुरंत गाड़ी का फ़ाईन कटवाते है, जिसके कारण किसी को भी थाने का चक्कर नही लगाना पड़ता है।


और दोपहर में साहब शराब दुकान के पास लग रहे भीड़भाड़ को भी खदेड़ते है, जिसके कारण शराब दुकान के पास भीड़ लगना पूरी तरह से बंद हो गया लोग दुकान से शराब खरीद कर अपने अपने जगह पर ले जाकर पीते है।  रात 1 बजे से 5 बजे तक असमाजिक तत्व जो रात में घूमते है और भीड़भाड़ लगा कर खड़े रहते है उनको सुधारने का काम कर रहे है जिसके कारण असामजिक तत्व जो रात में घूमते है, भीड़भाड़ लगा कर खड़े रहते है, साहब के गाड़ी का सायरन सुनते ही भाग खड़े होते है।

 

error: Content is protected !!