सिविल लाइन पुलिस ने पिस्टल बेचने के फिराक में घूम रहे आरोपी को दबोचा….

पिस्टल की फोटो दिखाकर कर रहा था ग्राहक की तलाश…

बिलासपुर

बिलासपुर जैसे-जैसे महानगर का रूप लेता जा रहा है वैसे वैसे अपराध भी शहर में बढ़ते जा रहे हैं पिछले कुछ दिनों में बिलासपुर में हथियारों की तस्करी करने वालों को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। एक बार फिर आज सिविल लाइन पुलिस ने महाराणा प्रताप चौक में पिस्टल की फोटो दिखा कर ग्राहक की तलाश कर रहे आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।


मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि, मुखबीर द्वारा सिविल लाइन थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता को जानकारी मिली थी कि महाराणा प्रताप चौक में पाराघाट मस्तूरी निवासी अंकित कुमार साहू मोबाइल में पिस्टल की फोटो दिखा कर ग्राहक की तलाश कर रहा है सूचना के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने टीम बनाकर महाराणा प्रताप चौक में आरोपी की धरपकड़ की जिससे पूछताछ के दौरान आरोपी से एक पिस्टल और 6 नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद पूछताछ में जुट गई है कि आखिर आरोपी ने पिस्टल कहां से लाया था और क्या इससे पहले उसने किसी और को बेचा तो नहीं है।फिलहाल सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

error: Content is protected !!