खुद को आग के हवाले कर थाने में घुसा युवक, मचा हड़कंप

आनन-फानन में कराया गया अस्पताल में भर्ती…

बिलासपुर

 बिलासपुर जिले से हैरतअंगेज कर देने वाली खबर सामने आई. जहां देर रात एक सिरफिरे युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया.इतना नहीं आग की लपटों के साथ वह सिविल लाइन थाने में जा पहुंचा. जहां पर पुलिसकर्मियों और थाना स्टाफ ने उसे देख आनन-फानन में उसकी आग भुजाने में लग गए. जैसे-तैसे आग बुझाई और तुरंत युवक को सिम्स के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. जिसके बाद पुलिस मामले की कारवाई में जुट गई है।

दरअसल, युवक का नाम समीर खान है. जो पेंड्रा निवासी है. लेकिन कुछ दिनों से मंगला चौक में रह रहा है. कुछ दिन पहले ही उसने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. जिसे इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया था. जहां से समीर खान युवक भाग निकला था और रेलवे स्टेशन जाकर फिर से आत्महत्या करने का प्रयास किया था. जिसके बाद कल शुक्रवार की देर रात करीब 12 बजे युवक ने फिर से खुद को आग के हवाले कर दिया. और दौड़ते हुए सिविल लाइन थाने के अंदर जा घुसा.

जानकारी के अनुसार, समीर खान पहले से ही खुद को आग के हवाले कर थाने में घुसने का प्लान बना चुका था. जैसे उसने घटना को अंजाम दिया, उसका भाई थाने के बाहर आग की लपटों से घिरे अपने ही भाई को बचाना छोड़कर उसका मोबाइल से वीडियो बनाने लगा.. जिस पर उसके भाई को भी सिम्स के मेंटल विभाग में एडमिट कराया गया है। वही पुलिस पूरे वारदात की जांच में जुट गई है।

You missed

error: Content is protected !!