Breaking CG: दिन दहाड़े गुटखे से भरे ट्रक को लुटेरों ने लूटा, मचा हड़कंप…पुलिस जांच में जुटी…

सोमवार सुबह बिलासपुर में लूट की वारदात ने पुलिस के भी कान खड़े कर दिए । सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पान मसाला की फैक्ट्री से राजश्री गुटखा पाउच भरकर 407 वाहन का चालक मूलतः इलाहाबाद और वर्तमान में कोरमी निवासी विजय करण कोरबा जा रहा था । सुबह करीब 6:00 बजे वह धूमा चौक के पास पहुंचा था । उसी दौरान स्लेटी रंग के छोटे कार में सवार कुछ बदमाश पहुंचे , जिन्होंने उसका रास्ता रोककर पहले तो उसकी पिटाई की । फिर ड्राइवर के पास मौजूद करीब हजार रुपए और उसका मोबाइल लूट लिया । इतना ही नहीं विजय करण को मारपीट कर लुटेरे उसे दूसरे स्थान पर ले गए और फिर उसका वाहन लेकर भाग खड़े हुए

किसी तरह विजय करण ने इसकी सूचना अन्य लोगों को दी । तोरवा थाने में सूचना होते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी । इधर पुलिस के चौकन्ना होने के बाद लुटेरों के लिए अधिक दूर तक भागना संभव नहीं हुआ और वे जयराम नगर के पास बोरसी गांव में 407 वाहन छोड़कर भाग गए । भागने से पहले वे काफी पान मसाला दूसरे वाहन में भरकर ले जाने में कामयाब रहे । 407 वाहन पान मसाला से भरा हुआ था । पुलिस का अनुमान है कि भागने से पहले लुटेरे अपने साथ करीब 75 फीसदी पान मसाला ले जाने में कामयाब हुए हैं , जिसकी कीमत 7 से 8 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है ।

अब रास्ते में मौजूद सीसीटीवी की मदद से लुटेरों की तलाश की जा रही है पुलिस लुटेरों की तलाश करने के लिए साइबर सेल की भी मदद ले रही है । घटना से घबराए 407 चालक लुटेरों के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं दे पा रहा है लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही लुटेरे पुलिस के शिकंजे में होंगे ।

You missed

error: Content is protected !!