पूर्व IPS राम नारायण सिंह के यहां IT की छापेमारी में तीन करोड़ कैश मिले हैं । पूर्व IPS अफसर के घर के बेसमेंट में टीम को 650 से ज्यादा लॉकर मिले हैं । बरामद रुपए तीन लॉकर में रखे थे । यह रुपए किसके हैं , इसका जवाब अभी तक नहीं मिला है । पूर्व IPS की तलाश अभी जारी है । IT टीम ने सोमवार देर रात एक बजे लॉकर खोले , नोटों की गिनती अभी जारी है । गिनती के लिए मशीन मंगानी पड़ी । आईटी की टीम संदिग्ध लोगों की बेनामी संपत्तियों को तलाशने में जुटी है । शनिवार रात सेक्टर -50 स्थित ‘ मानसम कंपनी ‘ के दफ्तर पर टीम ने रेड की थी । छापे की कार्रवाई अभी जारी है । यह कंपनी एक मकान चल रही थी । मकान नंबर ए – 6 के बेसमेंट में 650 से ज्यादा बेनामी लॉकर किराए पर चलते पाए गए । इस कंपनी की मालिक पूर्व IPS राम नारायण सिंह की पत्नी हैं ।
पत्नी किराए पर देती थी लॉकर
राम नारायण सिंह यूपी कैडर और 1983 बैच के IPS अधिकारी थे । वे DG रैंक से रिटायर हुए । ‘ मानसम कंपनी ‘ को उनकी पत्नी ऑपरेट करती हैं । इनकी पत्नी लोगों को पैसे रखने के लिए किराए पर लॉकर देती हैं । जो 3 करोड़ की रकम बरामद हुई है , वह तीन लॉकरों में रखी गई थी । बताया जा रहा है , ये रकम 3 लोगों की है । All इनकम टैक्स के सूत्रों के मुताबिक , गाजियाबाद में भी कुछ संदिग्धों की बेनामी संपत्तियों की तलाश थी । इसी सिलसिले में यहां भी तीन लॉकर सोमवार रात करीब एक बजे खोले गए , जिनमें से 3 करोड़ की नकदी बरामद हुई । अभी तक की जांच – पड़ताल में पूर्व IPS अधिकारी के खिलाफ कोई दस्तावेजी सबूत नहीं मिले हैं
गत्ते के डिब्बों में रुपए भरकर ले गई आयकर विभाग की टीम । नोएडा में अब तक मिले ढाई करोड़ नोएडा में चुनावों में इस बार रिकॉर्ड ब्लैक मनी मिल रही है । 15 जनवरी से अब तक करीब ढाई करोड़ रुपए की ब्लैक मनी मिल चुकी है । इन्हीं पैसों की जांच के दौरान इनकम टैक्स विभाग को पूर्व IPS राम नारायण सिंह के यहां लॉकर होने की जानकारी मिली थी । पूर्व IPS राम नारायण सिंह का घर , जहां आईटी टीम की कार्यवाही चल रही है ।