टीवी चैनल के पत्रकार को गैंगरेप और आरोपी वकीलों की खबर चलाने पर जेल से मिली जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश 

टीवी चैनल News1india के नोएडा के पत्रकार निशांत शर्मा को गैंगरेप और आरोपी वकीलों की खबर चलाने पर जान से मारने की धमकी मिली है.

पत्रकार को ये धमकी जेल से मिली है. फोन पर मिली धमकी में कहा गया कि वो रोहणी जेल जठेड़ी गैंग से बोल रहा है. पत्रकार ने लिखित में दी नोएडा के सेक्टर 63 थाने में शिकायत. पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पत्रकार निशांत शर्मा का कहना है कि उन्हें डर है कि कहीं उनके साथ कोई अप्रिय घटना ना घट जाए. ज्ञात हो कि सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पत्रकार ने खबर की लगातार कवरेज की जिसमें कुछ वकील भी आरोपी हैं।

देखें एफआईआर की कॉपी:-

 

error: Content is protected !!