सिरगिट्टी क्षेत्र में अपराधियों का बोलबाला…
⭕मामूली बात पर चाकू से जानलेवा हमला…
⭕थाना प्रभारी के कंट्रोल से बाहर सिरगिट्टी थाना क्षेत्र

बिलासपुर
सिरगिट्टी में अपराधियों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। सिरगिट्टी क्षेत्र के अन्नपूर्णा कॉलोनी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां मामूली विवाद के बाद बाइक सवार युवकों ने टाइल्स मिस्त्री और उसके साथियों पर हमला कर दिया।

⭕गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद

27 वर्षीय रहमत अली, जो अन्नपूर्णा कॉलोनी में रहते हैं और पेशे से टाइल्स मिस्त्री हैं, अपने साथियों के साथ काम खत्म कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान, तेज रफ्तार से बाइक चला रहे कुछ युवकों को उन्होंने वाहन धीमे चलाने की सलाह दी। यह बात उन युवकों को नागवार गुजरी, और उन्होंने रुककर रहमत अली और उनके साथियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।

⭕चाकू से हमला कर किया घायल

विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया। इसी दौरान, एक युवक ने अपनी जेब से चाकू निकाला और रहमत अली पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू के वार से रहमत अली गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथियों ने उन्हें तुरंत संभाला और सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

⭕पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की जानकारी मिलने के 24 घंटे के बाद सिरगिट्टी पुलिस हरकत में आई और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हमलावर युवक बाइक पर सवार थे और फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो सकी है।

You missed

error: Content is protected !!