⭕नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी विवाद में अब थाना प्रभारी के पक्ष में सतनामी समाज❗
⭕निष्पक्ष जांच की मांग…

बिलासपुर
सरकंडा क्षेत्र में नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी के बीच हाल ही में हुए विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है। प्रशासनिक अधिकारियों के इस विवाद में दोनों पक्षों का समर्थन करने वाले सामने आ गए हैं।

छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संघ ने नायब तहसीलदार के पक्ष में मोर्चा खोलते हुए कलेक्टर और आईजी के समक्ष कार्रवाई की मांग की है। वहीं, दूसरी ओर सतनामी समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और थाना प्रभारी का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें हटाने की कार्रवाई पक्षपातपूर्ण होगी।

सतनामी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच और वीडियो फुटेज की गहनता से समीक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि घटना के समय सरकंडा सीएसपी सिद्धार्थ बघेल भी मौजूद थे और मुलाहिजा करने वाले डॉक्टर ने भी सहयोग न करने की बात कही थी।

इस पूरे विवाद में नायब तहसीलदार की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं, जिससे उनकी भूमिका की जांच और न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।

error: Content is protected !!