स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट :

स्पा सेंटरों में पुलिस का छापा …

22 युवतियां सहित 35 युवक रंगे हाथ पकड़ाए

 

नई दिल्ली :

हरियाणा के पलवल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे देह व्यापार के बड़े रैकेट का भांडाफोड़ किया है । पलवल पुलिस ने यहां के ड्रीम मॉल में चल रहे आधा दर्जन से अधिक स्पा सेंटरों में देह व्यापार का धंधा का पर्दाफाश किया है । पलवल अपराध जांच शाखा की टीम ने सीआईए होडल और महिला थाना पुलिस के साथ छापेमारी कर मौके से 22 युवतियों और 35 युवकों को रंगे हाथों पकड़ा गया है ।

डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि सूचना मिली थी कि ड्रील मॉल के अंदर स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार चल रहा है । सूचना मिलते ही पुलिस टीमें बनाकर मौके पर छापा मारा गया । जहां से 35 पुरुष व 22 युवतियां व महिलाओं को पकड़ा है । सभी की निशानदेही चल रही हैं ।

बताया जा रहा है कि पलवल पुलिस को काफी समय से उस मसाज सेंटर के नाम पर देह व्यापार किए जाने की शिकायतें मिल रही थी । इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने संयुक्त रूप से ड्रीम मॉल में मौजूद उस मसाज सेंटर पर छापेमारी की । पुलिस रेड से वहां हड़कंप मच गया ।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पलवल जिले में इस समय विभिन्न स्थानों पर खासकर ओयो होटलों पर ही करीब 64 स्पा सेंटर चलाए हुए हैं । इन स्पा सेंटरों में पलवल , फरीदाबाद , गुरूग्राम , नोएडा व दिल्ली तक से युवतियां आकर देह व्यापार कर रही हैं । पुलिस ने उन सभी स्पा सेंटरों की सूची तैयार की है । सूत्रों का मानना है कि पुलिस द्वारा इन सभी स्पा सेंटरों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी ।

इस धंधे में शामिल कुछ लोग जो पुलिस के पहुंचने पर भाग गए हैं , उनकी भी जानकारी जुटाई जा रही है तथा जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा । पलवल में अन्य स्थानों पर भी चल रहे स्पा सेंटरों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी । पलवल में स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे देह व्यापार को पनपने नहीं दिया जाएगा । जिला पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी रहेगी ।

error: Content is protected !!