पत्नी ने चाकू से पति का काट दिया गला, कटा सिर हाथ मे लेकर पहुँच गई थानें,

पति से विवाद हुआ तो कर दी हत्‍या

 

रेनीगुंटा

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में गुरुवार को एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। फिर उसका कटा सिर लेकर थाने में पहुंच गई। घटना तिरुपति के पास रेनीगुंटा में हुई हैं।

पति से विवाद हुआ तो कर दी हत्‍या

एजेंसी की खबर के अनुसार, पुलिस ने बताया कि घर में हुए झगड़े के दौरान वसुंधरा ने अपने पति रवि चंद्रन (53) पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। फिर उसने उसका सिर काट दिया और कटे सिर को बैग में रखकर पुलिस स्टेशन ले गई और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी महिला को भी सुराग जुटाने के लिए वहां ले गए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसवी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

पति और पत्‍नी में अक्‍सर होता है झगड़ा

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि रवि चंद्रन और वसुंधरा के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था। गुरुवार की सुबह किसी बात को लेकर दंपति में कहासुनी हो गई और गुस्से में आकर महिला ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।

कटा सिर थाने ले गई पत्‍नी

वह इतने पर नहीं रुकी, उसने पति का सिर काट दिया और कटा सिर थाने ले गई। दंपति का एक 20 साल का बेटा है। रवि चंद्रन गुंटूर जिले के नरसरावपेट का मूल निवासी था। पुलिस ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी है।

You missed

error: Content is protected !!