पहले की दोस्ती फिर, ब्लैकमेल करने लगे पति-पत्नी!!!!!
हनी ट्रैप का शिकार हुए LDC
जयपुर
एक बार फिर एक हनी ट्रैप का मामला सामने आया है, जिसमें महिला को तीन लाख रुपये लेते हुए पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है. पुलिस थाने में एक LDC ने विवेक शर्मा और उसकी पत्नी प्रिया शर्मा के ख़िलाफ़ ब्लैकमेल कर पैसे मांगने का मुक़दमा दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है.
पुलिस ने इस मामले में पैसे का सौदा करवाने वाले दलाल शिवराम मीणा को भी गिरफ़्तार किया है. एडिशनल SP धर्मेंद्र सागर ने बताया कि दाखवा कराने वाला पीड़ित व्यक्ति गोदी में एक साल पहले ही LDC नियुक्त हुआ था और वह जिस मकान में रहता था. वहीं पर ब्लैकमेलिंग करने वाले दम्पती भी रहते थे. इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर महिला ने उस पर बलात्कार का आरोप लगाकर बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू किया. आरोपी पति-पत्नी LDC से पुलिस में मुक़दमा करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये मांग रहे थे. इसके बाद 3 लाख रुपये कैश में और 15 लाख रुपये चेक से LDC को देना था. पैसे और चेक लेने के लिए आरोपी पति-पत्नी और मामले में समझौता कराने वाला दलाल शिवराम मीणा जयपुर के संजय सर्किल पुलिस थाने के पास पहुंचे थे, जहां पर उन्हें गिरफ़्तार किया गया है.