🔴VIDEO:’मोहल्ले का माहौल ज़रा ठंडा है’,

🔴लड़कों ने रात में की ऐसी बदमाशी,

🔴सुबह-सुबह आंटियों के उड़ गए होश!

 

सोशल मीडिया पर आप रोज़ाना बहुत से वीडियो देखते हैं लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसे वीडियो होते हैं, जो आपको ठहरने पर मजबूर कर देते हैं. ये वीडियो या फिर मज़ेदार होते हैं या फिर किसी के ऐसे टैलेंट को दिखाते हैं, जो पहले नहीं देखा गया हो. इस वक्त जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं, वो इन सबसे अलग है लेकिन उसे देखकर आप मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे।

हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, वो भी कुछ ऐसा ही है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि दो लड़कों ने रातोंरात ऐसा कारनामा कर डाला कि सुबह-सुबह मोहल्ले की आंटियां परेशान हो गईं. ये कंटेंट काफी अलग और दिलचस्प है. आपने अगर इसे नहीं देखा तो आप हंसने का मौका मिस कर देंगे.

🔴आधी रात दो लड़कों की शैतानी
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि दो लड़के आधी रात में उठकर मोहल्ले की सड़क पर आ जाते हैं. वो यहां पर कुछ चांदनी के फूल लेते हैं और गुड़हल के फूलों की कुछ कलियां ले लेते हैं. इन्हें वे सड़क पर एक जगह पर रखते हैं और वहां पर अगरबत्ती-धूप जलाकर छोड़ देते हैं. जैसे ही सुबह होती है, गुड़हल के फूल खिल जाते हैं, जबकि वहां दूसरे फूल और जली हुई अगरबत्ती देख मोहल्ले की औरतें इकट्ठा हो जाती हैं और समझती हैं कि यहां कोई जादू-टोना करके गया है।

🔴लोगों को खूब पसंद आया वीडियो
वीडियो को 27 सितंबर को इंस्टाग्राम पर rajan_arya_films नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक 91 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है और 4 लाख से भी ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने मज़ेदार रिएक्शन दिया है. एक यूज़र ने लिखा- नींबू भी रख देते तो मज़ा आ जाता. एक अन्य यूज़र ने लिखा – बड़े खतरनाक लोग हैं भाई।

error: Content is protected !!