Video: मरा हुआ जन्मा था बच्चा, डॉक्टर ने फूंक दी जान, नहीं मानी हार, वायरल वीडियो में दिखा ‘चमत्कार’!
डॉक्टरों को यूं ही भगवान का दूसरा रूप नहीं माना जाता है. जब भी हम किसी शारीरिक समस्या में होते हैं, तो हमारी मदद डॉक्टर ही करते हैं. अगर उन्हें समय पर मर्ज़ का पता चलता है तो मौत के मुंह में जा रहे शख्स को भी बचाया जा सकता है. डॉक्टर अगर अच्छा हो, तो वो विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानता और अपने मरीज़ की अंतिम सांस के लिए लड़ता है।
इस वक्त एक ऐसे ही जुझारू डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. उसके हाथ में एक अभी-अभी पैदा हुआ बच्चा है. बच्चे के शरीर में जान नहीं देखकर डॉक्टर ने बिल्कुल देरी नहीं की. उन्होंने परिस्थिति से हार नहीं मानी और आगे जो दिखा, वो किसी चमत्कार से कम नहीं था. आप भी वीडियो देखरर उनकी तारीफ करेंगे.