अजीबो-गरीब मामला : मृत लोगों ने की मारपीट,
🔴दंग रह गई पुलिस…..

 

छत्तीसगढ़

सूरजपुर जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने दो मृत लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. जांच में जुटी पुलिस खुद दंग रह गई है. अब मृत लोगों के परिजन शिकायत करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

दरअसल बीते दिनों सीताराम नाम के एक व्यक्ति ने सूरजपुर एसपी ऑफिस पहुंचकर एक लिखित शिकायत दी. जिसमें उसका आरोप है कि उसके साथ गांव के राम प्रसाद, रामधन सहित 11 लोगों ने मारपीट की है.

शिकायत के आधार पर एसपी ऑफिस से लटोरी पुलिस चौकी में पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही के लिए आदेशित किया. जिसके बाद लटोरी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी तो पुलिस खुद चौंक गई.

जांच के दौरान पुलिस के सामने एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है. जिन 11 लोगों के ऊपर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी, उसमें से दो व्यक्ति राम प्रसाद और रामधन की मौत 2020 और 2021 में हो चुकी है. मृतकों का मृत्यु प्रमाण पत्र भी पुलिस को दिया गया है. ऐसे में पुलिस के सामने भी सबसे बड़ा सवाल यह था कि जिनकी मौत 4 साल पहले हो चुकी है, वह किसी के साथ मारपीट कैसे कर सकते हैं ? फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं
मृतक के परिजन शिकायतकर्ता पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

You missed

error: Content is protected !!