सांप के काटने से तड़प रहे युवक से पुलिस ने मांगे 2000 रुपए, हाथ जोड़े खड़ा रहा परिवार, फिर निकल गई जान

 

कैमूर

बिहार के कैमूर पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है. युवक को बीती रात खेत में सांप ने काट लिया था, इसके बाद युवक बेचैनी हालत में खेत से भागते हुए गांव जा रहा था. इस बीच पेट्रोलिंग करने वाली पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और उससे पूछताछ करने लगी. युवक ने बताया कि सांप ने काट लिया है और मैं घर जा रहा हूं उसके बाद भी पुलिस उससे 2000 रुपए की मांग करने लगे. पुलिस ने उससे कहा पैसे दो उसके बाद जाने देंगे. फिर युवक के साथ पुलिस उसके घर आई. घर में भी पैसा नहीं था इसके बाद युवक ने अपने बड़े भाई को फोन करके पैसे मांगे. उसका बड़ा भाई जंगल के खेत में सिंचाई कर रहे थे. सुनते ही वह दौड़ते हुए आए और उनके पास भी पैसे नहीं थे.

इतना सब देख पुलिस काफी गुस्सा गई और डांट फटकार लगाने लगी. किसी तरह 700 रुपए पुलिस को दिया गया, तब युवक को पुलिस ने छोड़ा. उसके बाद परिजन झाड़फूंक करवाने चले गए, जिसमें काफी देर हो गई और युवक की मौत हो गई. मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के निविया ताड़ गांव का बताया जा रहा है. मृतक लखन प्रसाद एक किसान है।

वहीं मृतक युवक के बड़े भाई जोगिंदर बिंद ने बताया कि कि मेरे भाई लखन धान की सिंचाई रात को कर रहा था, इस बीच तालाब के मेढ़ पर सोने के दौरान सांप ने उसे काट लिया. इसके बाद मेरा भाई गांव आ रहा था और कान से खून गिर रहा था उसके बाद भी पुलिस ने उसे पकड़ लिया और 2000 रुपए का डिमांड किया. पुलिस बोली पैसे दो उसके बाद हम जाने देंगे. पुलिस पैसे लेने के लिए मेरे घर आई और जब भाई के पास पैसे नहीं थे, तो उसने हमें फोन किया गया कि भैया पैसा लेकर आइए नहीं तो पुलिस नहीं छोड़ेगी हमको सांप ने काट लिया है।

उस वक्त हम जंगल के खेत में सिंचाई कर रहे थे. दौड़ते हुए घर पहुंचे मेरे पास भी पैसे नहीं थे किसी तरह व्यवस्था करके 700 रुपए पुलिस को दिया गया. उसके बाद मेरे भाई को पुलिस ने छोड़ा तब हम अपने भाई को लेकर झाड़-फूक करवाने के लिए गए जिसमें काफी देर हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई. उसके बाद हम लोग अस्पताल पहुंचे. पुलिस अगर 2 घंटे देरी नहीं करती तो आज मेरा भाई जिंदा रहता. पुलिस के कारण आज मेरे भाई की मौत हो गई, अब उसके छोटे-छोटे बच्चे और परिवार के लिए कौन सहारा होगा, हम कार्रवाई की मांग करते हैं ऐसे पुलिस कर्मियों पर उचित कार्रवाई की जाए. वहीं भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मृतक के परिजनों ने भगवानपुर पुलिस पदाधिकारी पर पैसे लेने का आरोप लगाया है, जांच जारी है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!