किस पूर्व नौकरशाह के चोरी हो गए 50 करोड़ रुपये❓
पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने नाम का खुलासा कर दिया
🔺यूपी के रिटायर्ड सीनियर अधिकारी के बंगले से पैसा चोरी
🔺पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने वीडियो पोस्ट कर नाम लिया
🔺अखिलेश यादव ने भी बिना नाम लिए मामले में ली चुटकी
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के सियासी और प्रशासनिक गलियारों में चर्चित नौकरशाह की चर्चा है। उत्तराखंड के बंगले से 50 करोड़ रुपये कैश चोरी हो जाने की खबर को लेकर सुगबुगाहट तेज है। हालांकि अभी तक सभी लोग इशारों में ही चर्चा करते नजर आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद मामला उछल गया। इस बीच राजनीतिक कार्यकर्ता और पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने खुलेआम अधिकारी का नाम ले लिया है।
आजाद अधिकार सेना पार्टी बनाकर राजनीतिक राह पकड़ चुके अमिताभ ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पिछले दिनों यूपी के पूर्व नौकरशाह और वर्तमान में यूपी सरकार के सलाहकार के उत्तराखंड के भीमताल में स्थित बंगले से कथित रूप से 50 करोड़ चोरी हो जाने की खबर सामने आई है। इसके लिए मैंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर इन तथ्यों के अवगत कराते हुए एक रिटायर्ड हाई कोर्ट जज की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति बनाकर निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।
देखिए वीडियो:
यह मामला हाइलाइट में तब आया जब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक न्यूजपेपर की कटिंग शेयर की। इसमें जिक्र है कि यूपी के एक पूर्व चर्चित नौकरशाह की उत्तराखंड स्थित आलीशान कोठी से 50 करोड़ की चोरी हो गई। अखिलेश ने इस खबर पर मजे लेते हुए लिखा है- ‘रिश्ता ये हमजोली-सा है, चोर के घर में चोरी-सा है।’
अमिताभ ठाकुर के ट्वीट पर यूजर्स ने कई कॉमेंट किए हैं। दीपशंकर मिश्र लिखते हैं कि आपकी मांग उचित है। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। ए.के. सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि पहली बार किसी ने साफ नाम लिया है। बाकी लोग बता ही नहीं पाए आखिर माजरा क्या है। वहीं सुर्यांश गुप्ता ने लिखा कि मामले के तह में जाना और उचित कार्यवाही होना जरूरी है।
मैडम गहरे सदमे में हैं’
अखबार की कतरन में आगे लिखा है- ‘गोपनीयता का आलम यह है कि साहब के बगलगीरों को भी इसकी भनक नहीं लगने दी गई। अब तो अफसरों की शाम की पार्टी में भी इस पर चर्चा हो रही है। बताने वाले यहां तक कह रहे हैं कि पूर्व चर्चित नौकरशाह तो बाहर से नॉर्मल दिखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं पर मैडम गहरे सदमे में हैं।
अवनीश अवस्थी ने अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर को भेजे अलग-अलग कानूनी नोटिस में बताया था कि उनका इन पोस्ट में अंकित प्रकरण से कोई संबंध नहीं है और उनके संबंध में गलत और भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं.
इस क्रम में आज उन दोनों ने अपने पुराने एक्स पोस्ट डिलीट कर अवनीश अवस्थी से खेद व्यक्त करते हुए क्षमा याचना की है