पुलिस रात में युवाओं को सड़क पर मेंढक बनाकर उछलवा रही, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा वायरल

 

खरगोन/इंदौर

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो रात का है, जहां पुलिस वाले कुछ युवाओं को अनोखी सजा देते नजर आ रहे हैं।वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस सजा के तौर पर इन युवाओं को मुर्गा नहीं, मेंढक बनाकर चलवा रही है।रुकने पर सजा बढ़ाने और डंडे खाने की बात भी सुनाई दे रही है.

ने वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पता चला वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर के बडगोंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत जाम गेट रोड का है. जाम दरवाजे से थोड़ी दूरी पर कुछ युवाओं को सुनसान इलाके में देर रात घूमते पुलिस ने पकड़ा था।युवा इंदौर के एक निजी कॉलेज के छात्र थे, इसलिए पुलिस ने उन्हें सजा के तौर पर गलती का एहसास कराने के लिए मेंढक बनवाकर चलवाया।कुछ युवाओं को पुलिस के डंडे भी पड़े।

चार दिन पुरानी घटना
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर बडगोंदा थाना इंचार्ज लोकेंद्र सिंह हिरोरे ने मीडिया को बताया कि घटना चार से पांच दिन पुरानी है. बुधवार 18 सितंबर की रात करीब 3:30 बजे 9 युवक जाम गेट एरिया में घूम रहे थे। सभी युवक इंदौर के एक कॉलेज के छात्र हैं। रात में बेवजह घूमने पर गश्त कर रही पुलिस टीम ने सभी को समझाइश देकर छोड़ दिया था, किसी पर कोई केस दर्ज नहीं किया गया।

error: Content is protected !!