सिपाही मार खाता रहा और टी आई मुखदर्शक बना देखता रहा

बिलासपुर

 

आबकारी की कार्रवाई करने गए तारबाहर थाना के एक आरक्षक ने कार सवार एक युवक को एक झापड़ जड़ दिया, इससे नाराज कार सवार युवक ने टीआई के सामने उक्त आरक्षक को चार तमाचा लगा दिया और टीआई पर बरस पड़ा। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। थाने की दूसरी पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर आई और विवाद शांत कराकर कार सहित युवक को थान लेकर गई।

सूत्रों के अनुसार शनिवार की रात 8.30 बजे तारबाहर टीआई अनिल अग्रवाल, आरक्षक प्रफुल्ल लाल व चालक के साथ पेट्रोलिंग गाड़ी में पुराना बस स्टैण्ड अंदर शराब पीने वालों की जांच करने के लिए गए। शराब दुकान के पास एक चाय ठेला के सामने कार में कुछ युवक बैठे हुए थे। आरक्षक प्रफुल्ल लाल ने दबंगई दिखाते हुए कार का दरवाजा खुलवाकर उसमें बैठे एक युवक को बाहर निकालकर शराब पीने का आरोप लगाकर एक झापड़ जड़ दिया। इससे युबक आग बबूला हो गया और टीआई के सामने उसने आरक्षक को चार झापड़ लगा दिया,टीआई मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे। आक्रोशित युवक ने टीआई पर जमकर नाराजगी जाहिर की।

आरक्षक की पिटाई
होते देख बड़ी संख्या में लोगों की
भीड़ एकत्रित हो गई। आनन फानन
में टीआई ने थाने की दूसरे पेट्रोलिंग
पार्टी को मौके पर बुलाया। उसके
बाद पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर
पहुंचकर कार सवार युवक को
पकड़कर विवाद शांत कराया।

error: Content is protected !!