प्रवर्तन निदेशालय (ED) –CBI इस मामले से अनभिज्ञ है❓
मुंगेली जिले(सरगांव )में 10 करोड़ रोजाना के कोयले का काला धंधा चरम पर,खनिजविभाग एवं प्रशासनिक अधिकारी कम्बल ओढ़ कर घी पीने में मस्त,
किस कांग्रेस नेता के संरक्षण में चल रहा है ये काला धंधा ❓पार्ट– 02

 

सरगांव से महज चंद दूरी पर ग्राम किरना एवं पथरिया रोड पर कोयले में मिलावट का खेल इनको, क्यो नही सताता प्रशासन का भय…!

निडरतापूर्वक अभी भी बदस्तूर जारी है कोयले में मिलावट का खेल!

बिलासपुर :

रायपुर रोड स्थित कोल डिपो संचालक द्वारा किया जा रहा निरंतर कोयले की अफरा-तफरी का गेम
ग्राउंड स्टोरी
पार्ट -02

ज्ञात हो कि विगत कुछ दिनों से इस अवैध रूप से किये जा रहे कृत्य के बारे में

 समाचार विला न्यूज़ के जरिये हमने अवगत कराया था की कोयले में जीरो गिट्टी एवं रिजेक्ट कोल् मिक्स करने का जो गोरख धंधा चल रहा है इस पर लगाम लगाने की सख्त आवश्यकता है लेकिन कोयला के दबंग कारोबारी को शासन प्रशासन ने आखिर इतनी छूट क्यो दे रखी है ये समझ से परे हो गया है❓

एक निर्भीक पत्रकारिता की जिम्मेदारी निभाते हुए यदि तथ्यात्मक जानकारी देने के बाद भी तथाकथिक कोयला व्यापारी पर प्रशासन द्वारा अंकुश न लगा पाना
सचमुच में ही न्याय प्रक्रिया पर निसंदेह की परिकाष्ठा हो गई अब यहाँ दाल में कुछ काला ही नही वरण पूरी दाल ही काली है कि यदि संज्ञा दी जाए तो इसमें कोई आश्चर्यजनक बात नही होगी क्योंकि हमने हमारी पूरी टीम के साथ उक्त जगह पर जाकर जांच की और वहाँ के आस-पास के ग्रामीण से पता लगा की ये गोरख धंधा विगत कई सालों से चल रहा है पर इस पर आज तक कोई भी कार्यवाही नही हुई ग्रामीणों का तो यहाँ तक कहना है की कुछ लोगो द्वारा से यदि इस बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा साफ भाषा में यह कह दिया जाता है कि जो बने कर लो मै पूरी सेटिंग से काम कर रहा हूँ जाओ जिससे चाहो शिकायत कर लो अब भला ऐसे में कौन नही भयभीत होगा सैया भए कोतवाल अब डर काहे का की तर्ज पर इस तरह यदि दबंगई का कारोबार चलता रहा तो फिर कानून व्यवस्था पर प्रश्नवाचक चिन्ह क्यो नही लगेगा या फिर स्थानीय शासन
कार्यवाही करने की स्थिति में ही नहीं नजर आ रहे
अब सवाल यह उठता है कि यदि इस तरह से गोरखधंधे पर लगाम नहीं लगाई जाती तो भला जनता का विश्वास कानून और शासन पर क्या रहेगा?
इस तरह खुलेआम एक दबंग मालिक कारोबार को दिन रात बदस्तूर किए जा रहा है उसके बाद कार्रवाई न होना शासन प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह
लगता है बहराल हम तो यही कहेंगे की या तो अधिकारियों और किसी नेता के संरक्षण में यह काम हो रहा है ..या फिर इस दबंग मालिक के सामने आखिर खनन विभाग एवं प्रशासन लाचार क्यो है?
और यही वजह है कि कथित मालिक पर अभी भी
इस गोरख धंधे पर अंकुश न लगना समझ से परे हैं! यह बात हो ही नही सकती है कि कानून के रखवालो की नजर में नहीं आया होगा ऐसा संभव नहीं है फिर भी इन पर कार्यवाही ना होना अपने आप में सोचनीय विषय है

*समाचार विला* द्वारा
पूर्व में भी अवगत कराया वह इस प्रकार है
बिलासपुर से रायपुर हाइवे रोड पर लगभग 30 किलोमीटर की परिधि में सरगांव के आगे ग्राम किरना में हाईवे पर कोल डिपो स्थित है जिसमें एक कोल डिपो द्वारा रात के अंधेरे में कोयले में काली जीरो गिट्टी का मिश्रण कर विक्रय किया जा रहा है जोकि एक कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है तथा गवर्नमेंट और उद्योगपतियों को भारी नुकसान हो रहा है मजे की बात यह है कि इस इस सारे गोरखधंधे में प्रशासनिक अधिकारियों और माइनिंग अधिकारियों की नजर में भला ये क्यों नही आ रहा!
ज्ञात हो
कई वर्षों से इस गोरख धंधे में लिप्त लोगों को रोजाना एक मोटी रकम आवक के रूप में मिल रही है जिससे उनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं ना ही माइनिंग का डर वे निडर होकर यह गोरखधंधा बदस्तूर चलाए जा रहे हैं शासन प्रशासन की नजर के सामने ही इस सारे खेल को अंजाम दिया जा रहा है तथा अधिकारी आखिर क्यों मूक चुप्पी साधे हुए यह अभी कह पाना अभी संभव नही पर हाँ इस तरह के असंवेधानिक कृत्यों पर जब तक अंकुश नहीं लगाया जाता तब तक हमारी मुहिम सरकार तथा स्थानीय शासन -प्रशासन की उक्त अवैध धंधो की जानकारी निरंतर दी जायेगी बताते चले कि
मिलावट कई टनों में 4000 से 5000 टन की मिलावट रोज की जा रही है अब यदि इस गोरखधंधे मैं आवक का आकलन किया जाए तो वर्तमान में 1 टन कोयला ₹5000 में आता है और यदि 4000 टन रोज उसमें काली जीरो गिट्टी,रिजेक्ट कोल् मिक्स कर दी जाए तो करोड़ों रुपए रोज की काली कमाई है प्रतिदिन अब इतनी बड़ी रकम यदि किसी व्यक्ति को घर बैठे मिल जाती है तो वह भला इस धंधे को चलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर क्यों नहीं लगाएगा …

एक बार
पुनः इस विषय पर अपनी बेबाकी का परिचय देते रहेंगे और हम अगले एपिसोड पार्ट 3 में
में इस पूरे खेल से जुड़े और भी सफेद पोशों के भी नाम उजागर करेंगे क्रमशः…

error: Content is protected !!