Video-लड़कियों ने की एक युवती की पिटाई,जमकर बरसाए लात-घूंसे
अम्बिकापुर
अंबिकापुर शहर के व्यस्त मार्ग संगम चौक के पास स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित अंबिकापुर के सामने एक लड़की को तीन लड़कियों द्वारा मारने का वीडियो वायरल हो रहा है।
https://youtu.be/Id3zSVrFBns
दरअसल, सूरजपुर जिले की रहने वाली सीमा साहू अंबिकापुर के मनोकामना कपड़ा दुकान काम में काम करती है। इसी दौरान पीड़िता के साथ तीन लड़किया एक साथ रूम में रहकर काम थे। लेकिन बीते दिन सीमा साहू से किसी बात को लेकर इन तीनों लड़कियों में विवाद होने पर सीमा साहू ने दूसरा रूम लेकर अंबिकापुर शहर के दूसरे जगह शिफ्ट हो गई थी। इसी दौरान आज तीनों लड़कियां अंबिकापुर के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के सामने मनोकामना कपड़ा में काम करने आई सीमा साहू को पहले बाहर बुलाया और उससे तीनों लड़कियों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इधर स्थानीय लोगों द्वारा भी बीचबचाव की गई। लेकिन लड़कियां नहीं मानी और जब तक पुलिस पहुँचती तबतक तीनों लड़कियां मौके से फरार हो गई थी। इधर पीड़िता ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है और आगे की जांच पुलिस कर रही है।