नशे का आदि युवक उठा रहा था खौफनाक कदम,

पुलिस की तत्परता ने बचा ली जान

 

देहरादून

दो सिपाहियों की तत्परता से एक युवक की जान बच गई। बता दे की घटना रायपुर थाना क्षेत्र के आमवाला कोर्ट का है। पुलिस को जानकारी मिली कि एक युवक जोकि नशे का आदी है वह सुसाइड करने की तैयारी में है।

वही, सूचना मिलते ही सिपाही मुकेश बंगवाल व पुष्कर मौके पर पहुंचे और बिना देर किए उस कमरे का दरवाजा तोड़ा ओर फांसी लगाने का प्रयास करने से रोक दिया। तो वही मिली जानकारी के अनुसार बताया गया की युवक नशे का आदी था और नशे के चलते ही उसने यह प्रयास किया था। वही दोनों सिपाहियों के इस प्रयास पर परिजनों द्वारा सिपाहियों का आभार व्यक्त किया गया। बता दे की फांसी लगाने जा रहे युवक का नाम मिथुन है। वही, उनके भाई व भाभी पेशे से चिकित्सक बताए जाते हैं। युवक को रिहेब सेंटर भेजा गया है।

error: Content is protected !!