बेटी बनी बोझ: कुएं में फेंक गया पिता, पकड़े जाने पर बोला- ये मेरे लिए बोझ, छुटकारा पाना चाहता था

राजस्थान

राजसमंद में एक पिता पांच साल की बेटी को कुएं में फेंक गया। बच्ची एक पाइप के सहारे कुएं में डूबी हुई खड़ी रही। पास ही में खेत पर काम कर रहीं दो महिलाओं को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। इधर-उधर तलाशने के बाद महिलाएं कुएं के पास पहुंची तो उन्हें अंदर एक बच्ची मिली। दोनों महिलाओं ने लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला। खेत मालिक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी रेगर मोहल्ला निवासी सुशील पुत्र मांगीलाल (33) को गिरफ्तार कर लिया है।

12 फरवरी को रेगर मोहल्ला कृषि फार्म हाउस निवासी जीनल दोपहर दो बजे घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान सुशील बेटी को स्कूटी पर बिठाकर ले गया और धोईंदा जाने वाले सुनसान मार्ग पर बने कुएं में फेंक दिया। खेलते-खेलते बच्ची घर के बाहर से लापता हुई तो उसके बाबा ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उन्हें उसके बारे में पता नहीं चला।

खेत में काम कर रही महिलाओं ने कुएं से बच्ची की आवाज आने पर उसे बचाया। हीरा बाई कुमावत, संध्या पालीवाल और खेत मालिक रामलाल कुमावत ने साड़ी की रस्सी बनाकर बच्ची को कुएं से बाहर निकाला गया।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 80 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। पुलिस ने पिता को संदिग्ध मानते हुए उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि वह बेटी को बोझ समझता था, इस कारण उससे छुटकारा पाने के लिए उसे मरने के लिए कुएं में फेंक गया।

 

error: Content is protected !!