🔴छत्तीसगढ़ी बंगाली समाज समिति का यदुनंदन नगर में भूमि पूजन किया गया

बिलासपुर शहर रिपोर्ट/ सुब्रत जाना

 

बिलासपुर

यदुनंदन नगर में कई वर्षो से बंगाली समाज निवास रत्न है जो कई वर्षो से मां काली पूजा एवं विभिन्न पूजा अनुष्ठान करते हुए आ रहे है जिसके लिए चबूतरा निर्माण की मांग बहुत समय से बंगाली समाज के लोगो द्वारा किया जाता रहा था जीसे आज वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद श्रीमति सीमा संजय सिंह जी के द्वारा आपने पार्षद निंधी से यदुनंदन नगर छत्तीसगढ़ी बंगाली समाज समिति को चबूतरा निर्माण के लिए पूजा पाठ कर भूमि पूजन किया गया❗
जिससे यदुनंदन नगर छत्तीसगढ़ी बंगाली समाज समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए एवं बड़े ही हर्ष के साथ अपनें पार्षद को धन्यवाद प्रकट किया गया एवं यदुनंदन नगर छत्तीसगढ़ी बंगाली समाज समिति के लोगों एक ख़ुशी वह हर्ष का माहोल देखा गया❗

error: Content is protected !!