🔴Breaking Bilaspur:– सरकंडा थाना क्षेत्र में बीती रात मर्डर
बिलासपुर
मृतक खगेन्द्र बरगा ठाकुर पिता राम कैलाश ठाकुर 35 वर्ष बगदाई मंदिर के पास मुरुम खदान। पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया❗
मुरुम खदान अटल आवास, अशोक नगर में सुबह-सुबह युवक की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की पहचान रोजी-मजदूरी करने वाले चंदवा गोलू उर्फ खगेंद्र बरगाह के रूप में हुई है. युवक के गले में चोट के निशान होने की वजह से हत्या कर लाश फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।